(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarkashi Snowfall: उत्तरकाशी में बारिश-बर्फबारी के चलते गंगोत्री-यमनोत्री हाइवे समेत 21 लिंक मार्ग बंद, जानिए प्रशासन ने क्या कहा
लगातार हो रही बर्फबारी से कई जगहों पर रास्ते ब्लॉक हो गए हैं जिसे लगातार खोलने का काम किया जा रहा है. राडी टॉप और हनुमानचट्टी क्षेत्र में बर्फबारी से यमुनोत्री हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई.
Uttarkashi Snowfall: उत्तरकाशी जिले में लगातार बारिश बर्फबारी के चलते गंगोत्री यमनोत्री हाइवे समेत 21 लिंक मार्ग बंद हैं. गंगोत्री हाइवे सुखी से आगे बन्द है. वहीं यमनोत्री हाइवे राड़ी टॉप पर बर्फबारी के चलते बन्द है. जिसके चलते 200 से अधिक गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है. गंगोत्री हाइवे पर बीआरओ मार्ग खोलने में जुटा हुआ है. आज चुनाव टीमें रवाना हो रही हैं जिसके चलते सभी कार्यदायी संस्था को सभी मार्ग सुचारू करने के लिए आपदा कंट्रोल रूम से निर्देशित कर दिया गया है.
कई रास्ते ब्लॉक-आपदा अधिकारी
आपदा अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि लगातार हो रही बर्फबारी से कई जगहों पर रास्ते ब्लॉक हो गए हैं जिसे लगातार खोलने का काम किया जा रहा है. मतदान पार्टी भी रही है उन्हें देखते हुए निर्देश दिया गया है कि काम चालू रखे जिससे मतदानकर्मी भी अपने गन्तव्य स्थान तक जा सकें.
21 सड़कें बंद
जिले में लगातार भारी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित 21 अन्य सड़कें बंद हैं, जिसके चलते आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. प्रशासन सभी बाधित मार्गों को देर शाम तक खोलने की बात कर रहा है.
कई इलाके बर्फ से ढंके
जनपद में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. इस कारण गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित जनपद के 1500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले सभी इलाके बर्फ से ढ़ंक गए हैं. बर्फबारी के कारण गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप से आगे दूसरे दिन भी यातायात बाधित रहा, जबकि राडी टॉप और हनुमानचट्टी क्षेत्र में बर्फबारी से यमुनोत्री हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई .
ये भी पढ़ें:
UP News: गोंडा पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, कई उपकरण बरामद
Bhadohi Crime News: भदोही में ट्रैक्टर चालक की पीट-पीटकर हत्या, जानें- क्या है पूरा मामला?