Chardham Yatra: चारधाम यात्रा के सफल संचालन और यात्रा व्यवस्थाओं को सुगम और सुदृढ़ बनाए जाने को लेकर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने गुरुवार को जिला सभागार उत्तरकाशी में यात्रा से जुड़े अधिकारियों की अहम बैठक ली. जिले के दोनों धाम यमुनोत्री और गंगोत्री धाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. यात्रियों के स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना हम सबकी जिम्मेदारी है. इसलिए चारधाम यात्रा मार्ग, सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल में आवश्यक दवाई, ऑक्सीजन सिलेंडर, एम्बुलेंस,108 की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाए.


एम्बुलेंस को लेकर दिए निर्देश
कैबिनेट मंत्री ने कहा की एंबुलेंस और 108 का रिस्पांस टाइम कम होना चाहिए. ताकि मरीज को समय से उपचार मिल सके. उन्होंने एम्बुलेंस को हर 5 किमी के अंतराल में तैनात करने के निर्देश सीएमओ को दिए. इसके साथ ही एम्बुलेंस का रिस्पांस टाइम 15 मिनट और 108 का रिस्पांस टाइम 20 मिनट करने के निर्देश दिए.


Champawat By Election 2022: चंपावत में सीएम धामी को मिलेगी निर्मला गहतोड़ी से 'कड़ी टक्कर', हरीश रावत का बड़ा दावा


बेहतर सुविधा देने का किया जा रहा है प्रयास
यमुनोत्री धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को ऑक्सीजन की समस्या न हो इस हेतु हर पांच सौ मीटर के दायरे में पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर रखने को कहा. इस हेतु जिन लोगों को कोविड काल में नियुक्त किया गया था उनकी सेवा पुनः ली जाय. उन्होंने कहा कि सरकार अतिथि देवो भव: के ध्येय को लेकर चल रही है. धामों में तीर्थ यात्रियों को दर्शन करने और अन्य मूलभूत सुविधाओं बिजली पानी आदि सुविधाओं को लेकर कोई दिक्कत न हो इस हेतु स्थानीय स्तर पर हर सम्भव बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किए जाए.


यह भी पढ़ें-


Badrinath Yatra: बद्रीनाथ यात्रा मार्ग में कूड़ा नदी में डालने की मिल रही थी शिकायत, डीएम खुद पहुंचे तो ये देखा