UttaraKhand News: उत्तरकाशी में (Uttarkashi) समुद्र तल से 3639 मीटर की ऊंचाई और भटवाड़ी ब्लॉक (Bhatwari Block) के रैथल से करीब 8 से 9 किलोमीटर पर दयारा बुग्याल (Dayara Bugyal) स्थित है. यहां शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पैदल चलकर ट्रैकिंग रूटों के साथ ही दयारा बुग्याल का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया. जिलाधिकारी ने पर्यटक रूटों के मार्गों पर साफ-सफाई रखने और मार्गों के विभिन्न स्थानों पर विश्राम स्थलों के बेहतर रखरखाव को लेकर वन महकमें के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.


क्या बोले जिलाधिकारी
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि प्राकृतिक नैसर्गिकता से भरपूर प्रसिद्ध दयारा बुग्याल पर्यटन के मानचित्र पर विशेष स्थान रखता है. पर्यटन के क्षेत्र में दयारा बुग्याल को विकसित किए जाने के लिए बेहतर प्रयास किए जाएंगें. जिलाधिकारी ने दयारा बुग्याल और बार्सू ट्रैक रूटों का स्थलीय निरीक्षण भी किया. उन्होंने कहा कि ट्रैक रूटों में जिन-जिन जगहों पर भूस्खलन संभावित स्थान से मार्ग खराब हो रखे हैं. जिला योजना में उन कार्यों को प्रस्तावित करके पूर्ण किया जाएगा.


दिए ये निर्देश
जिलाधिकारी ने वन क्षेत्राधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बार्सू एवं रैथल पर्यटक रूटों पर स्वच्छता बनाए रखने को लेकर विभिन्न स्थानों पर साइन बोर्ड भी लगाएं. जिलाधिकारी ने बार्सू से 4 किमी दूरी पर स्थित बरनाला में हैदराबाद से आए प्रशिक्षु आईपीएस, आईएफएस, आईडीईएस, आईआरएसों से भी मुलाकात की और उन्हें उत्तरकाशी के प्रमुख पर्यटक ट्रैक रूटों की जानकारियों बारे में अवगत कराया. जिलाधिकारी ने सभी प्रशिक्षुओं से कहा कि प्राकृति का आनंद अवश्य लें और पर्यटक रूटों पर साफ-सफाई में अपनी सहभागिता भी बनाए रखें.


ये भी पढ़ें:


Ghazipur News: पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति पर फिर हुई कार्रवाई, तीन करोड़ से ज्यादा का प्लॉट जब्त


UP News: राहुल गांधी के गठबंधन वाले बयान पर मायावती ने दिया जवाब, कहा- अपना बिखरा घर संभाल लें