Uttarakhand News: प्रतिबंधित काजल-काठ (काजल) की लकड़ी की तस्करी करते हुये दो आरोपियों को उत्तरकाशी पुलिस ने धर दबोचा. बाज़ार में इन लकड़ियों की कीमत लाखों में है. पुलिस इनके पास से प्रतिबंधित लकड़ी बरामद किये हैं. हिमालयी क्षेत्रों के दुर्लभ वन संपदा काजल की लकड़ी को फिल्म पुष्पा के अंदाज में अवैध रूप से तस्करी करते हुये दो आरोपियों को आज प्रातः उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पकड़ा गया है.
थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को सतर्क रहकर रुटीन चेकिंग के निर्देश दिये गये. जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी, अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं एसएचओ मनेरी दिनेश कुमार, प्रकाश राणा, प्रभारी कोतवाली उत्तरकाशी की देखरेख में आज प्रातः 5 बजे के बीच एक सटीक सूचना पर डुण्डा पुलिस द्वारा दो तस्करों शरत सिंह व पेमा को काजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते हुये पकड़ा गया.
जानें कहां लेकर जा रहे थे काजल-काठ की लकड़ी?
वाहन उपरोक्त से 318 नग लकड़ी बरामद किये गये. ये लोग भटवाड़ी के सिल्ला क्षेत्र से इस प्रतिबन्धित लकड़ी को उत्तर-प्रदेश, सहारनपुर ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने इनको नाकाम कर दिया. गंगोरी बैरियर पर तैनात पुलिस जवानों द्वारा वाहन को रोकने की कोशिश की गई थी लेकिन ये लोग बैरियर को टक्कर मारकर वहां से भाग निकले, जिस पर वन विभाग बैरियर देवीधार पर जाल बिछाकर चौकी प्रभारी डुण्डा उ.नि. संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा इनको दबोच लिया गया. प्रतिबंधित लकड़ी के साथ वन विभाग के सुपुर्द किया गया.
इसे भी पढ़ें: