Uttarakhand News: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की तारीखों का ऐलान हो गया है. उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 21 अगस्त से 23 अगस्त तक गैरसैंण में चलेगा. उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर शुक्रवार (2 अगस्त) की शाम को शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके अनुसार इस सत्र का आयोजन गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा में किया जाएगा.


बता दें कि बीते दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में सत्र का समय व स्थान तय करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया था. तभी से सत्र संपन्न कराने की तैयारी चल रही थी और शुक्रवार को सीएम धामी ने तारीख तय कर दी. शासन की तरफ से जारी हुए आदेश के अनुसार उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान 21 अगस्त (बुधवार) को अध्यादेशों को सदन के पटल पर रखा जाएगा. इसके साथ ही इस दिन औपचारिक कार्य और विधायी कार्य होंगे. वहीं 22 अगस्त (गुरुवार) को विधायी कार्य और 23 अगस्त (शुक्रवार) को विधायी कार्य और असरकारी कार्य होंगे.


इससे पहले विधानसभा मानसून सत्र आहूत किए जाने को लेकर 18 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक के दौरान चर्चा की गई थी. हालांकि तब सत्र की तारीख औक जगह पर बात नहीं बन सकी थी. हालांकि अब साफ हो गया है कि उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 21 से 23 अगस्त तक गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा में किया जाएगा. 


धामी सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष


वहीं विपक्ष भी उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान धामी सरकार को कई मुद्दों को लेकर घेरने की रणनीति बनाने में जुटा हुआ है. विपक्ष सरकार को राज्य में बाढ़ और आपदा से प्रभावित हुए लोगों को लेकर भी सरकार को घेर सकता हैं. वहीं धामी सरकार के कांवड़ यात्रा के रूट को लेकर लिए गए फैसले पर भी विपक्ष विधानसभा में हमलावर नजर आ सकता है.


उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, अबतक 13 लोगों की मौत, तस्वीरों में देखें देवभूमि में तबाही का मंजर