Pauri News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी जिले (Pauri District) में करीब 100 से ज्यादा ग्रामीण वायरल बुखार (Viral Fever) की चपेट में आ गए हैं. इनमें महिलाएं और बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हैं. पौड़ी के दूरस्थ गांव टीला और स्योलीखंड में इस वायरल बुखार के सबसे अधिक मामले हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग एक सप्ताह से वायरल बुखार की चपेट में हैं, इस बुखार से हाथ-पांव में दर्द होने के साथ ही साथ बुखार और सीने में दर्द महसूस हो रहा है. वायरल बुखार के अचानक इतने सारे मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के हाथ-पैर फूल गए हैं. 


स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दिए निर्देश


स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ विभाग को गांव का मुआयना करने के निर्देश दिये हैं. जिसके बाद सीएमओ गढ़वाल ने डाक्टरों की एक टीम को इस गांव के लिये रवाना भी कर दिया है. दरअसल इस बीमारी की चपेट में अधिकतर बच्चे और कुछ ग्रामीण महिलायें आई हैं. इनमें से कुछ महिलाएं और बच्चे तो यूहीं मेडिकल स्टोर से दवाई लेने के बाद ठीक हो गए, लेकिन कुछ महिलाएं और बच्चे अब भी इस वायरल बुखार की चपेट में हैं. ऐसे ही वायरल बुखार की शिकायतें पास के गांव स्योली खंड से भी आई हैं. यहां भी मरीजों में ऐसे ही लक्षण देखने को मिल रहे हैं. 


UP Politics: यूपी की सियासत में इन तस्वीरों ने अगस्त में खूब बटोरी सुर्खियां, पीएम मोदी के साथ रामगोपाल की ये फोटो देख चौंक गए लोग


स्वास्थ्य विभाग ने भेजी डॉक्टरों की टीम
पौड़ी में वायरल बुखार की प्रकोप से हड़कंप मच गया है. सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने बताया है कि दोनों ही गांव में महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ परीक्षण करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीम भेजी गई हैं. इसमें दो डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन सहित सात लोगों की एक टीम का गठन किया गया है जो इन गांवों में जाकर महिलाओं को बच्चों के स्वास्थ का परीक्षण करेगी और उपचार करेगी. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: गरीब बेटियों की शादी के लिए अब नहीं मिलेगा पैसा, यूपी सरकार ने बंद की व्यक्तिगत शादी अनुदान योजना