Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में भक्तों और मंदिर के पुजारी के बीच लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि मंदिर के भीतर भक्तों और पुजारी के बीच दर्शनों को लेकर विवाद हो गया था.
इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि एक भक्त ने पुजारी के सिर पर तांबे के लोटे से वार कर दिया. फिर वहां जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. मामले में राजस्थान के जोधपुर से कुछ यात्री तुंगनाथ की यात्रा पर आए हुए थे.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस के अनुसार भक्तों और पुजारी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक आ गई. राजस्थान से आए श्रद्धालु ने मंदिर के भीतर पुजारी पर तांबे के लोटे से प्रहार कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्ष मंदिर में ही भिड़ गए और जमकर हाथापाई हुई. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुजारी पक्ष ने की कार्रवाई की मांग
पंडित पक्ष ने लिखित तहरीर ऊखीमठ थाने में दी है जबकि यात्रियों ने पुलिस को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है. थाना उखीमठ इंचार्ज सुरेश बलूनी ने बताया कि कुछ दिन पहले यात्रियों और पुजारी के बीच विवाद हुआ था. जिस नंबर से यात्रियों ने शिकायत कराई थी उससे संपर्क नहीं हो रहा है. नंबर के मुताबिक यात्री जोधपुर राजस्थान के हैं. पंडित पक्ष ने लिखित तहरीर देकर मामले में जांच की मांग की है. वीडियो कुछ दिन पूर्व का बताया जा रहा है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-