Uttarakhand Waqf Board News: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड चेयरमैन शादाब शम्स ने वक्फ बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाया है. अब इस मामले में सरकार से CBI जांच की मांग की है. उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने संसद में पेश होने वाले वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का समर्थन किया है.


उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चैयरमेन शादाब शम्स ने वक्फ बोर्ड में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए स्वतंत्र जांच एजेंसी से जांच करवाने की मांग रखी है. चैयरमेन ने कहा कि वक्फ बोर्ड लूटने का अड्डा बना हुआ है. जहां अब तक तमाम चैयरमेन आए और चले गए उनकी तरफ से वक्फ बोर्ड के सुधार में कोई काम नही किया गया, बल्कि बोर्ड की करोडों की भूमि को खुर्दबुर्द करने का काम किया गया है.


उत्तराखडं वक्फ बोर्ड पर लगाए गंभीर आरोप


जबकि सरकार बेहतर सुधार के लिए बदलाव ला रही है, लेकिन विपक्षी संसोधन एक्ट में हो रहे बदलाव का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सभी राज्यो के वक्फ बोर्ड की सीबीआई जांच हो जाए तो ये देश का सबसे बड़ा घोटाला सामने आएगा. इतना ही नही शम्स ने कांग्रेस के पूर्व सांसद पर नैनीताल में वक्फ बोर्ड की 200 बीघा जमीन पर कब्जा किए हुए हैं.


''वक्फ के सेटिंग कर जमीन बेच रहे हैं''


मुजफ्फरनगर के कांग्रेस के सांसद रहे सय्यद्दू जमा को कलियर में धारा 54 का नोटिस दिया गया तो मुस्लिम धर्म गुरु सजादे दरगाह साबिर पाक की पिरान कलियर में कई सौ एकड़ जमीन खा गए. वक्फ बोर्ड के साथ सेटिंग कर भूमि अपने नाम कर बेच रहे हैं, जिसका लाभ आज तक आम मुस्लिम समाज के परिवार और जरूरतमंद बच्चों को नहीं हो सका है. इसीलिए वक्फ बोर्ड की लूट पर लगाम लगाने के लिए नियम कानून में संसोधन की जरूरत है और इसीलिए केंद्र की मोदी सरकार इसमें बदलाव करने जा रही है.


बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने की जांच की मांग 


वहीं इस मामले में शादाब शम्स ने कहा कि अगर वक्फ बोर्ड की निष्पक्ष जांच हो जाए तो ये देश मे अब तक का हुआ सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा, इसीलिए शम्स ने कहा कि मेरे कार्यकाल की भी जांच होनी चाहिए और गरीबों के हक का पैसा जिसने खाया है उसे सलाखों के पीछे डालना चाहिए, तभी लोगों का विश्वास वक्फ बोर्ड पर बना रहेगा.


ये भी पढ़ें: 'सदन में खेल मंत्री मुस्करा रहे थे...', विनेश फोगाट के मामले पर अखिलेश के सांसदों ने सरकार को घेरा