Uttarakhand News: पिरान कलियर दरगाह पर दिए विवादित बयान से पलटे वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स, अब कही ये बात
Shadab Shams: पिरान कलियर दरगाह पर विवादित टिप्पणी लेकर सुर्खियों में आए वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स अपने बयान से पलट गए हैं. उन्होंने पिरान कलियर को अय्याशी और नशे का अड्डा बताया था.
Shadab Shams U Turn: पिरान कलियर दरगाह (Piran Kaliyar Dargah) पर विवादित टिप्पणी करने वाले उत्तराखंड वक्फ बोर्ड (Uttarakhand Waqf Board) के अध्यक्ष शादाब शम्स (Shadab Shams) अपने बयान से पलट गए हैं. हाल ही में उन्होंने पिरान कलियर पर विवादित बयान देते हुए इसे अय्याशी और नशे का अड्डा बताया था जिसके बाद काफी बवाल मच गया था. शादाब शम्स आज पिरान कलियर पहुंचे जहां उन्होंने साबिर पाक (Sabir Pak) की दरगाह पर चादर पोशी की. इस दौरान उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि पिरान कलियर विधानसभा और गांव की बात कर रहे थे.
अपने बयान से पलटे शादाब शम्स
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स आज पिरान कलियर पहुंचे जहां उन्होंने साबिर पाक की दरगाह पर चादर पोशी की. इस दौरान उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि कुछ लोग ना समझ की वजह से इस बात का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने पिरान कलियर विधानसभा और गांव की बात की है. मैंने आस्था की बात नही की हैं. मैंने दरगाह के बारे में कोई बात नहीं की. इसलिए मेरी जो मंशा हैं उसके बारे में आपको बता दिया हैं. उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को साथ लेकर राजनीति से ऊपर उठकर गंदगी को साफ करने की जरूरत हैं. जो लोग गुमराह होकर विरोध कर रहे है वो भी हमारे साथ मिलकर गंदगी को साफ़ करें.
UP Politics: अखिलेश यादव की चिट्ठी पर शिवपाल सिंह यादव बोले- 'हमारी कुर्सी जहां है, हम वहीं बैठेंगे'
सतपाल महाराज भी कह चुके हैं ये बात
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के बयान पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. हालांकि शम्स ने अपने बयान पर सफाई दी है, लेकिन उत्तराखंड के धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज का साफ कहना है कि जिस तरह की बात शादाब शम्स ने पिरान कलियर को लेकर कहीं हैं, उस तरह की कभी भी शिकायत उनके पास नहीं आई. उन्होंने कहा कि धर्मस्व मंत्री होने के नाते यदि इस तरह की कोई गड़बड़ी होती तो उनके पास शिकायत जरूर आती. सतपाल महाराज का कहना है कि यह शादाब शम्स का व्यक्तिगत बयान हो सकता है, लेकिन किसी भी धार्मिक स्थल के बारे में इस तरह की बयानबाजी करने से पहले तमाम बातों को सोच लेना चाहिए.
सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश में किसी भी स्थान पर ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य सरकार पिरान कलियर का डेवलपमेंट कर रही है. कई विकास योजनाएं पर काम किया जा रहा है, लेकिन किसी भी नेता को किसी धार्मिक स्थल के बारे में इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए.
ये भी पढ़ें-