Shadab Shams Waqf Board President: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड (Uttarakhand Waqf Board) जल्द ही राज्य में अपनी संपत्तियों से अवैध ढांचों को हटाएगा. बोर्ड के नए अध्यक्ष शादाब शम्स (Shadab Shams) ने रविवार को यह जानकारी दी. शम्स सात सितंबर को 10 सदस्यीय बोर्ड के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे. उनका कहना है कि उत्तराखंड में 1.5 लाख करोड़ रुपये की वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा है. बोर्ड 15 सितंबर को होने वाली अपनी बैठक में पूरे राज्य में वक्फ जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए जरूरी बुलडोजर खरीदने या किराए पर लेने का प्रस्ताव पेश करेगा.


कहा- हजारों एकड़ की भूमि पर अवैध कब्जा


शम्स ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “राज्य के विभिन्न हिस्सों में हजारों एकड़ वक्फ भूमि पर अवैध रूप से कब्जा है. हम अपनी संपत्तियों को माफिया के चंगुल से मुक्त करना चाहते हैं ताकि वे उन लोगों के लिए उपयोगी बन सकें जिनके लिए वे वास्तव में हैं.” उन्होंने कहा कि अवैध कब्जाधारियों को नोटिस दिया जा रहा है और कार्रवाई अगले सप्ताह कभी भी शुरू कर दी जाएगी.


शम्स ने कहा, “कार्रवाई की शुरुआत देहरादून के प्रेम नगर से होगी, जहां 14 बीघा वक्फ भूमि पर अलीगढ़ के मुसलमानों का कब्जा है. वे सालों पहले यहां सेलाकी क्षेत्र में कारखानों में काम करने आए थे और अपना घर बना लिया था. इस भूमि पर लगभग 200 परिवार रहते हैं.” उन्होंने कहा, “कौन जानता है कि वे कौन हैं. वे संदिग्ध पृष्ठभूमि वाले लोग हो सकते हैं. उत्तराखंड धर्मशाला नहीं है.”


बता दें कि शादाब शम्स बीजेपी के नेता हैं. सचिवालय में हुए चुनाव में शम्स को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया. विपक्ष के चार सदस्यों ने भी उनके नाम पर सहमति जताई थी. अध्यक्ष बनने के साथ ही उन्होंने बोर्ड की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की बात की थी.


ये भी पढ़ेंः    UP Politics: BJP के प्रभारियों और सह प्रभारी की लिस्ट में यूपी का दबदबा, इन छह सांसदों को मिली है बड़ी जिम्मेदारी


                Aligarh News: अफवाहों के बीच अलीगढ़ में बच्चा छीन कर भागने लगा रिक्शा चालक, लोगों ने पकड़ने के बाद जमकर की पिटाई