Uttarakhand News: भारी बारिश के बाद टपकेश्वर महादेव मंदिर में घुसा पानी, मंदिर की सुरक्षा दीवार को हुआ नुकसान
Uttarakhand Rain: उत्तराखंड के देहरादून में हुई भारी बारिश के कारण तमशा नदी उफान पर बह रही है. जिसके कारण टपकेश्वर महादेव मंदिर की सीढ़ियों पर पानी पहुंच गया.
Dehradun Rain: मानसून की दस्तक के साथ ही देश के कई राज्यों में बीते दिनों भारी बारिश देखने को मिली. वहीं उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश ने उत्तराखंड में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश ने कहर मचा रखा है. राजधानी देहरादून में भी भारी बारिश के कारण तमशा नदी उफान पर आ गई. जिसके कारण टपकेश्वर महादेव मंदिर की सीढ़ियों पर पानी पहुंच गया. जिसके कारण मंदिर परिसर पूरी तरह से खाली कराना पड़ा.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए देहरादून में माता वैष्णो देवी गुफा और टपकेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के बाद तमशा नदी उफान पर आ गई. जिसके कारण मंदिर परिसर को काफई नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि बारिश होने और नदी के उफान पर आने के साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर से श्रद्धालुओं को बाहर निकाल कर सुरक्षित किया.
Founder Mata Vaishno Devi Cave, Tapkeshwar Mahadev Temple, Dehradun, Acharya Bipin Joshi, says, "It is worth mentioning that as soon as the Tamsa river started taking a formidable form, the temple premises was completely emptied...All the priests and servicemen were quickly… pic.twitter.com/kGDfg5YZMx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2023
टपकेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक ने बताया कि श्रद्धालुओं के बाद मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. उन्होने बताया कि तमशा नदी के उफान पर आने के कारण मंदिर की सुरक्षा दीवार टूट गई. फिलहाल किसी भी प्रकार से मंदिर में रखी मुर्तियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है. फिलहाल मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी और टिहरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ेंः
UP News: यूपी में कल प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का एलान, जानें- क्या है पूरा मामला?