Uttarakhand News: देश में इन दिनों बढ़ती गर्मी लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है जहां एक और दिल्ली में पर 50 डिग्री के पार पहुंच रहा है ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक दिल्ली के सबसे नजदीकी हिल स्टेशन उत्तराखंड का रुख करने लगते हैं उत्तराखंड में इन दिनों पर्यटकों की संख्या लाखों की तादाद में है उत्तराखंड के कई ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जहां पर पर्यटक लाखों की संख्या में पहुंचे हुए हैं उत्तराखंड के नैनीताल जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क देहरादून मसूरी रानीखेत अल्मोड़ा टिहरी तथा मुनस्यारी में पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है.


अगर बात की जाए उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की तो जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड के रामनगर में स्थित है जो कि दिल्ली से 240 किलोमीटर की दूरी पर है जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वन्य जीवों का दीदार करने लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. लेकिन गर्मी से राहत यहां भी नहीं मिल रही है. रामनगर में गर्मी का आलम यह है कि 40 डिग्री के पार तक यहां पर तापमान पहुंच रहा है. ऐसे में पर्यटक जी गर्मी से राहत पाने रामनगर करो कर रहे हैं. वही गर्मी उनको यहां भी देखने को मिल रही है. नैनीताल में पर इस दौरान 30 डिग्री तक पहुंच चुका है. वहीं नैनीताल पहुंचने में लंबे जाम से पर्यटकों को जूझना पड़ रहा है.


उत्तराखंड में ट्रैफिक समस्या बहुत बड़ी वजह
आपको बता दें कि कहीं ना कहीं उत्तराखंड में ट्रैफिक की समस्या बहुत बड़ी वजह बनकर सामने आई है. जिससे शासन को निजात दिलाने के लिए एक बड़ा ट्रैफिक प्लान बनाना होगा. तभी उत्तराखंड के टूरिज्म को एक बड़ा फायदा मिल सकता है. क्योंकि इन दिनों गर्मी से राहत पाने के लिए लाखों की संख्या में दिल्ली एनसीआर व अन्य राज्यों से टूरिस्ट उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं. लेकिन जाम की समस्या से टूरिस्ट अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने में समस्या का सामना कर रहे हैं.


क्या बोले कॉर्बेट होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष
कॉर्बेट होटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हरीमान सिंह ने एबीपी लाइव को बताया कि इन दोनों टूरिस्ट जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. क्योंकि नैनीताल जाते समय कई जगहों पर जाम लग रहा है. वहीं पहाड़ की अगर बात की जाए तो पहाड़ में इस वक्त चार धाम यात्रा चल रही है और तीर्थ यात्री यात्रा के लिए आ रहे हैं इसलिए वहां भी जाम लग रहा है तो कई जगहों पर जाम लगने से पर्यटक फंस रहे हैं और कई पर्यटक वापस लौट रहे हैं. होटल में पर्यटकों की बुकिंग तो है लेकिन ऐसा नहीं कह सकते कि सारे होटल फुल चल रहे हैं की ऐसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. जहां पर पर्यटकों की संख्या काफी हो सकती है लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि बिल्कुल खचाखच टूरिस्ट हर टूल्स डेस्टिनेशन पर भरे हुए हैं.


ये भी पढ़ें: वाराणसी में मुस्लिम वोटों पर BJP की मेहनत जारी, इस फायरब्रांड नेता को दी बड़ी जिम्मेदारी