(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में फिर से भारी बारिश की चेतावनी, जारी हुआ रेड अलर्ट, जानें- कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में 14 सितंबर के बाद एक बार फिर मौसम करवट लेगा. प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
उत्तराखंड में अभी बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है. यहां एक बार फिर से मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 14 सितंबर से 16 सितंबर तक भारी बारिश का ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 17 और 18 तारीख को मौसम विभाग ने प्रदेश में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड में 14 सितंबर के बाद एक बार फिर मौसम करवट लेगा. प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की भी आशंका है. ऐसे में जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. निर्देश में कहा गया है कि नदियों, नालों के किनारे और भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
कुमाऊं क्षेत्र में खूब होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो अभी 19 सितंबर तक प्रदेश में आफत की बारिश से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है. मौसम विभाग का कहना है कि कुमाऊं क्षेत्र में अत्यधिक बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों को भी अपनी ओर से एहतियातन सतर्क रहना चाहिए.
इसके अलावा पर्वतीय जिलों के लिए मंगलवार को भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद अगले तीन दिन दिन प्रदेश के नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, देहरादून और टिहरी जिलों में भारी बारिश के वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इस बार ज्यादा होगी बारिश
वहीं उत्तराखंड में पूरे सितंबर माह तक बारिश को लेकर अलर्ट देखने को मिलेगा. फिलहाल अभी बारिश से राहत नहीं है. उत्तराखंड से मानसून की विदाई भी अक्टूबर माह के शुरुआती हफ्ते में मानी जा रही है. अमूमन 25 सितंबर के बाद उत्तराखंड में बारिश कम होती है, लेकिन इस बार यह पूरा महीना ही बारिश के चलते लोगों को परेशान कर सकता है.
ये भी पढ़ें