उत्तराखंड में ठंड और कोहरे का कहर जारी, तापमान में गिरावट, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम में ठंड बढ़ने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में शीतलहर चलने के कारण कोहरा भी बना हुआ है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी.
Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में सर्दी का कहर जारी है. ठंड और कोहरे ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. बीते दिन प्रदेश में सुबह घना कोहरा और धुंध छाई रही, जबकि दिन में धूप और बादलों का खेल चलता रहा. इस बदलते मौसम के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे ठंड और बढ़ने की आशंका है.
राजधानी देहरादून में सुबह के समय हल्का कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि यहां आज आसमान मुख्यतः साफ रहेगा. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. हालांकि, ठंडी हवाओं के कारण लोगों को सुबह और रात में अधिक ठिठुरन का सामना करना पड़ सकता है.
कुंमाऊं मंडल में ठंड के कारण तापमान में गिरावट
कुमाऊं मंडल में भी ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही सर्द हवाओं ने तराई और भाबर के इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है. हल्द्वानी में मंगलवार देर रात घना कोहरा छाया रहा, जो बुधवार सुबह तक जारी रहा. कोहरे और शीतलहर की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आज कुमाऊं के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश और घने कोहरे की संभावना जताई है.
कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. कम विजिबिलिटी के चलते सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गई है. हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में सुबह के समय कोहरे की मोटी चादर ने जनजीवन को प्रभावित किया. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, घनी धुंध के कारण कामकाजी लोग और स्कूली बच्चे समय पर अपने गंतव्य पर पहुंचने में परेशानी झेल रहे हैं.
मौसम विभाग ने ठंड से सतर्क रहने की सलाह दी
मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया है. हालांकि, आज सभी जिलों में हल्की बारिश और ठंडी हवाओं की संभावना जताई गई है. यह स्थिति सर्दी के प्रभाव को और बढ़ा सकती है. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां कोहरे की स्थिति अधिक गंभीर है.
प्रदेश में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोग गर्म कपड़े पहनने और घरों में रहकर अलाव जलाने का सहारा ले रहे हैं. डॉक्टरों ने ठंड से बचने के लिए गर्म पेय पदार्थों के सेवन और शरीर को ढककर रखने की सलाह दी है. स्कूल प्रशासन ने भी बच्चों को ठंड से बचाने के लिए कुछ जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया है.
उत्तराखंड में सर्दी का यह दौर आम जनजीवन को काफी प्रभावित कर रहा है. कोहरा, शीतलहर और तापमान में गिरावट ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है. ठंड से बचने के लिए प्रशासन और जनता दोनों को सतर्क रहने की जरूरत है. वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए लोगों को आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें- बसपा चीफ के जन्मदिन पर सीएम योगी और अखिलेश यादव ने दी बधाई, जानें- क्या कहा?