Watch: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, हिमालय के ऊंचे इलाकों में हुई बर्फबारी, देखिए वीडियो
Uttarakhand Snowfall: उत्तराखंड के हिमालय क्षेत्र में मंगलवार शाम से ही बर्फबारी देखने को मिल रही है. बर्फबारी के बाद अब यहां ठंड का असर भी धीरे-धीरे देखने को मिल रहा है.
Uttarakhand Snowfall Video: उत्तराखंड (Uttarakhand) में हिमालय (Himalaya) के ऊंचे इलाकों में मंगलवार शाम से बर्फबारी (Snowfall) हो रही है, वहीं दूसरी तरफ धारचूला (Dharchula) के निचले इलाकों में बारिश हो रही है, जिससे मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम में आए इस बदलाव से यहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बर्फबारी के बाद ठंड का असर अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. शाम से ही हिमालय क्षेत्र में दातू गांव (Datu Village), पचचुली, दातुन और दुगातू में बर्फबारी हो रही है, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आईं हैं.
हिमालय क्षेत्र में हुई बर्फबारी
उत्तराखंड के हिमालय क्षेत्र में मंगलवार शाम से ही बर्फबारी देखने को मिल रही है. इस बर्फबारी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में आसमान से गिरती हुई सफेद रुई जैसी बर्फ धीरे-धीरे पूरी घाटी को अपने आगोश में लेते हुए नजर आ रही है. हिमालय क्षेत्र में दूर-दूर से बर्फबारी देखी जा सकती है. ये तस्वीरें किसी का भी मन मोह लेंगी. वहीं दूसरी तरफ धारचूला के निचले इलाकों में लगातार बारिश ने पारा नीचे ला दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में बुधवार को भी पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई गई है.
वहीं दूसरी तरफ पिथौरागढ़ में भारी ओलावृष्टि हुई है. यहां चार घंटे तक ओलावृष्टि हुई जिसकी वजह से किसानों की फसलों को खासा नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि की वजह से यहां भी तापमान काफी गिर गया है. एक तरफ जहां उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ इसका असर मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है. मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आई है. यहां सुबह और शाम को अब सर्दी का एहसास होने लगा है.