(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश जारी, जानें- कब बदलेगा मौसम
Uttarakhand Weather Update: मौसम पूवार्नुमान के मुताबिक देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने बारिश-ओलावृष्टि की संभावना है.
Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश (Rain) का दौर जारी है. राज्य के कई इलाकों में सोमवार सुबह से रुक-रुक कर कहीं तेज और कहीं मध्यम बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के अधिकांश इलाकों में अगले 24 घंटे मौसम के तेवर तल्ख रहेंगे. पश्चिमी विक्षोभ के चलते अधिकांश इलाकों में गरज चमक के साथ बरसात के आसार हैं, कुछ स्थानों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी होगी. वही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का भी अनुमान है. इसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
वहीं मौसम पूवार्नुमान के मुताबिक देहरादून, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने बारिश-ओलावृष्टि की संभावना है. इसके अलावा राज्य के अनेक जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा.
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसका प्रभाव आगामी 24 मार्च तक बना रहेगा. इसके चलते 21 और 22 मार्च को राज्य के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है. वहीं 22 और 23 मार्च को पर्वतीय इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा, मैदानी इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में आगामी 24 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव रहने की संभावना है.
UP News: यूपी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सीएम योगी ने उठाया एक और कदम, किया ये बड़ा एलान
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना
बर्फबारी तीन हजार मीटर या उससे अधिक ऊंचाई तक हो सकती है. 22 और 23 मार्च को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना है. इसके बाद 24 मार्च को फिर से राज्यभर के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.