Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है. वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर जिलों में चार दिन के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.


मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों के अलावा राज्य के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य के सभी जिलों के लिए 18 सितंबर तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड के इन पांच जिलों में भारी वर्षा की आशंका जताई गई है, जिसके बाद राज्य सरकार ने पांचों जिलों के जिलाधिकारी को चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट मोड पर रखा है.


भूस्खलन के कारण 100 से ज्यादा सड़कें बंद


पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में बारिश के कारण आपदा के हालात बने हुए हैं. जिसके चलते हैं उत्तराखंड की 100 से ज्यादा सड़कें बंद हैं और कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. जिसके कारण मुसाफिरों और परिवहन निगम को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल एक बार फिर से मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए चेतावनी जारी की है.


18 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी


मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर में 18 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भारी वर्षा की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी आपदा कंट्रोल रूम को एक्टिव कर दिया है और सभी कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल अगर आप भी उत्तराखंड आ रहे हैं तो एक बार आने से पहले जानकारी ले लें कि इन जिलों में बारिश की क्या संभावना है और सड़कें कहां खुली और कहां बंद हैं क्योंकि बारिश के चलते इन जिलों में कई जगहों पर अभी भी कई सड़के बंद पड़ी हैं.


इसे भी पढ़ें:


Azam Khan News: आजम खान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी पर AIMIM का तंज, कहा- '...सांड भी पीछे पड़ जाएगा'