Uttarakhand Weather:  उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, इसे लेकर मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर बारिश की भी संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है. बता दें कि उत्तराखंड में आज सुबह की शुरुआत चटक धूप से हुई, 


वही मौसम विभाग ने आज प्रदेश में पर्वतीय जिलों में शाम को तेज बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग केंद्र देहरादून की ओर से देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है अन्य जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है. जबकि पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना है.उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों में मैदानी इलाकों में बारिश न होने से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.


पर्वतीय इलाकों में सुबह-शाम के तापमान में रहेगी गिरावट
अगर कुछ आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो शनिवार को तापमान में बीते साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 5 डिग्री के हिसाब से के साथ 35.4 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि पिछले साल अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री रिकार्ड किया गया था. देहरादून का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने के असर है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.  तेज धूप से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि पर्वतीय इलाकों में सुबह और शाम में तापमान में कमी  देखने को मिलेगी. 


वही उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से अभी भी कई जगहों पर सड़के बंद है. प्रदेश के कुल 112 सड़के बंद चल रही है जिसमें सबसे अधिक 24 सड़के चमोली जिले में बंद है. जबकि रुद्रप्रयाग में 13, उत्तरकाशी में 3, नैनीताल में 2, बागेश्वर में 8, देहरादून में 12, अल्मोड़ा में 2, पिथौरागढ़ में 19, उधम सिंह नगर में 2, पौड़ी में 13 और टिहरी में 14 सड़क बंद है. प्रशासन की टीम इन मार्गों को बहाल करने की कोशिश कर रही है.


ये भी पढ़ें: वाराणसी: गुलाबी मीनाकारी से मिलेगी महिलाओं को नई उड़ान, हजारों को मिल चुका है प्रशिक्षण