Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
![Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान Uttarakhand Weather department issued alert for heavy rain in Dehradun Tehri Nainital Champawat Chamoli Bageshwar ann Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/6e7b94475fcba93d2b2dde805c40591e1723209143419664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग ने सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों को लेकर चेतावनी जारी की है जिनमें देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, चमोली और बागेश्वर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे भूस्खलन, बाढ़ और अन्य आपदाओं का खतरा हो सकता है.
मौसम विभाग ने इस संबंध में लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है, खासकर संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने से पहले स्थानीय मौसम विभाग की सलाह लेने के लिए कहा है. इसके अलावा, यात्रियों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोगों को अपनी यात्रा स्थगित करने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा हो सकता है. लोगों को सावधानी बरतने और मौसम विभाग की सलाह का पालन करने की सलाह दी गई है.
प्रदेश में बारिश से कई लोगों की हो चुकी है मौत
इससे पहले भी उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन और बाढ़ की घटनाएं हुई हैं, जिनमें कई लोगों की मौत हुई है और कई लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है. इसलिए, मौसम विभाग की सलाह का पालन करना और सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी होने के बाद प्रशासन अमला और बचाव दल भी सक्रिय हो गया है. आपको बता दें बीते दिनों केदारनाथ में बादल फटने की वजह कई लोग गौरी फंस गए थे जिन्हें रेस्क्यू टीम सुरक्षित निकाला था. एक बार फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: UP News: राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य VIP सुरक्षा में तैनात 102 पुलिसकर्मी हटाए जाएंगे, जानिए वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)