Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर से हीटवेव का खतरा बढ़ता जा रहा है. 9 और 10 जून से तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा. सामान्य से 4 से 5 डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है.


बता दें कि प्रदेश में बीते कई दिनों से हो रही छुटपुट बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक मौसम सामान्य रहने के आसार जताए हैं. ऐसे में मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से ऊपर रहने से आम लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है. तापमान में सामान्य से 5 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि आने वाले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.


गर्मी ने तोड़ा कई सालों का रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में सामान्य से दो या तीन डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा है.वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में बारिश न होने के कारण वन अग्नि की घटनाएं बढ़ने की आशंका है जिसके लिए मौसम विभाग ने शासन-प्रशासन को अलर्ट रहने के संकेत दिए हैं. बता दें कि उत्तराखंड में गर्मी बढ़ने की संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने सचेत रहने को कहा है. उत्तराखंड में मौसम में इतना बड़ा बदलाव कई सालों बाद देखने को मिला है. जब प्रदेश में गर्मी इतनी अधिक पड़ी है. उत्तराखंड में मैदानी जिलों में तापमान 43 डिग्री के पार तक पहुंचा था. एक बार फिर से मौसम विभाग ने तापमान बढ़ने की चेतावनी दी है.


ये भी पढ़ें: NDA की मीटिंग में मंच पर जयंत चौधरी को नहीं मिली थी जगह, अब बीजेपी नेता कही ये बड़ी बात