Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए दी चेतावनी
Uttarakhand News: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है.
![Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए दी चेतावनी Uttarakhand Weather department released heavy rain alert on 29 july in dehradun ann Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए दी चेतावनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/25/890446546951b132143da4d66117c3471721888826255442_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 29 जुलाई को भी उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी वर्षा हो सकती है इसको लेकर उत्तराखंड मौसम विभाग ने अपना अलर्ट जारी किया है जिसके बाद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क हो गया है. इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों उत्तराखंड में बारिश और बाढ़ के हालातों की समीक्षा करते अधिकारियों को निर्देशित किया था.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, उत्तरखंड के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है. जुलाई के अंत तक प्रदेशभर के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग केंद्र चेतावनी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग तैयारियों में जुट गया है और सभी जगह अपनी नजर बनाए हुए है.
35 डिग्री रहा राजधानी का तापमान
बता दें कि राजधानी दून समेत पर्वतीय इलाकों में सप्ताह भर बाद चटक धूप खिली लेकिन उमसभरी गर्मी ने भी लोगो कोपरेशान किया, दून में तो आलम यह रहा कि अधिकतम तापमान पांच डिग्री बढ़कर 35 डिग्री पहुंच गया. मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार बीते 10 वर्षों में यह पहली बार है जब 28 जुलाई को यहां का तापमान 35 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वहीं प्रदेश में अभी तक 121 मार्ग बंद बताए जा रहे है जिनको खोलने की कोशिश की जा रही है. वहीं आज मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से आपदा प्रबंधन विभाग और सरकार दोनो ही सतर्क है. मौसम विभाग की चेतावनी ने लोगों की चिंताए बढ़ा दी है. बारिश और भूस्खलन ने प्रदेश कई हिस्सों में जमकर तबाही मचाई है.
ये भी पढ़ें: Meerut News: मोदी योगी की कांवड़ लेकर निकले मेरठ के तरुण, बोले- दोनों ने देश के लिए किया है बड़ा काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)