Uttarakhand Weather Forecast: देश में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है. मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी जबरदस्त गर्मी पड़ रही है और कई जगहों पर हीट वेव चल रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में लू चलने की संभावना भी बनी हुई है. अब मौसम विभाग ने उत्तराखंड (Uttarakhand) में लू चलने की चातवनी जारी की है. आईएमडी के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिलों में 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक लू चलने का अनुमान है.


मौसम विभाग ने लू चलने की संभावना को देखते हुए उत्तराखंड में अलर्ट जारी कर दिया है. शनिवार और रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट, जबकि 11 और 12 अप्रैल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 9 से 12 अप्रैल तक सामान्य से अधिक तापमान में वृद्धि की आशंका जताई है. इस दौरान तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है. बताया जा रहा है कि कई इलाकों में जंगलों में लगी आग भी गर्मी की एक बड़ी वजह है. उत्तराखंड मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में तकरीबन सभी शहरों में तापमान सामान्य से छह से सात डिग्री ज्यादा दर्ज हो रहा है.



फिलहाल बारिश के नहीं आसार


उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिलों में आने वाले चार दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. कुछ दिनों बाद ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की भी संभावना है. फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है और पारा लगातार चढ़ रहा है. वहीं बारिश के आसार भी अभी नजर नहीं आ रहे हैं. मार्च महीने के बाद अप्रैल में भी बारिश का इंतजार बरकरार है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत के संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand News: सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाकर प्रतिदिन 500 रुपये हुआ, सीएम धामी का जताया गया आभार


Uttarakhand News: वन विभाग के लिए जंगल की आग बुझाना बना चुनौती, अब तक 332.82 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित