Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक भारी बारीश का अनुमान, अलर्ट जारी
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मानसून के दस्तक देने के बाद से इस पहाड़ी राज्य में लगातार बारिश हो रही है.
![Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक भारी बारीश का अनुमान, अलर्ट जारी Uttarakhand Weather Forecast Heavy rain forecast in Uttarakhand for the next four days alert issued ann Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक भारी बारीश का अनुमान, अलर्ट जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/29d297ed96562261b9de01fd293f777e1657022368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड में आफत की बारिश बरस रही है. आने वाले तीन से चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश के भी आसार हैं. मानसून ने 29 जून को उत्तराखंड में दस्तक दी है. उसके बाद से लगातार पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. 5 और 6 तारीख को गढ़वाल और 7-8 तारीख को कुमाऊं क्षेत्र में मौसम विभाग ने भारी और कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.
इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
29 जून को उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दी, तब से लगातार मैदान से लेकर पहाड़ तक आफत की बारिश बरस रही है, वहीं आने वाले दिनों में भी फिलहाल बारिश से कोई राहत नहीं दिखाई दे रही है. राज्य के देहरादून,नैनीताल, बागेश्वर,चंपावत,टिहरी, पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश का अलर्ट अगले चार दिनों के लिए है. 5 और 6 जुलाई को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है वहीं 7 और 8 जुलाई को नैनीताल, बागेश्वर और देहरादून के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
सतर्क रहें, परेशानी बढ़ेगी मौसम विभाग
मौसम विभाग ने बारिश का हाई अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की भी सलाह दी है. मौसम विभाग की मानें तो कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतनी जरूरी है. भारी बारिश से जहां आम समस्याएं बढ़ेंगी वहीं कई इलाकों में भूस्खलन, चट्टान गिरने और सड़त बाधित होने की भी संभावनाएं हैं. वहीं मैदानी इलाकों में तेज बारिश से जलभराव की स्थिति से लोगों को दो-चार होना पड़ सकता है.
उत्तराखंड में मानसून भले ही नौ दिनों की देरी से पहुंचा हो लेकिन मानसून के दस्तक के बाद से खासतौर पर पहाड़ में परेशानियां बढ़ गई हैं. बारिश से कई मार्ग बार-बार बाधित हुए हैं, जिससे चारधाम यात्रा में भी दिक्कतें आ रही हैं वहीं शहरी क्षेत्रों में हो रही बारिश के बाद जलभराव की स्थिति नगर निकायों की पोल खुल गई है.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)