Uttarakhand Rain: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के कुछ जिलों में भारी और बहुत भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. राज्य के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट और एक जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को दी है.
इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आईएमडी ने बताया, 'मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड राज्य के लिए तत्काल मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर और अल्मोड़ा के लिए येलो अलर्ट और नैनीताल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.' अलर्ट के अनुसार इन स्थानों में 7.5 स 15 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है.
LULU Mall में नमाज पढ़ने के मामले में दो और युवक गिरफ्तार, अब तक हो चुकी हैं 7 गिरफ्तारियां
बता दें कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ जिलों में 21 से 23 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. मौसम की भविष्यवाणी को देखते हुए कुछ स्थानों पर स्कूल बंद कर दिए गए थे. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश कहर लेकर आती है जहां अक्सर भूस्खलन और सड़कों के कटाव की जानकारी सामने आती है. ऐसी आपात स्थिति के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी सितंबर तक के लिए रद्द कर दी गई है.