Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक हो सकती है भारी बारीश, अलर्ट जारी
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों से मैदानी इलाकों पर आने वाले कुछ दिन भारी हो सकते हैं. मौसम विज्ञान ने प्रदेश भर में एक साथ यलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है.
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश (Uttrakhand Rain) का सिलसिला जारी है. आलम यह है कि मैदानी जिलों समेत पर्वतीय जिलों में भारी बारिश देखी जा रही है. प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते न सिर्फ नदियां उफान पर हैं बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों पर भूस्खलन (Landslide) का सिलसिला भी जारी है. जिसके चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने जारी किया यलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले कुछ दिनों के लिए प्रदेश भर में एक साथ यलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है. यानी आने वाले कुछ दिन उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्र तक सब पर भारी पड़़ने वाले हैं. विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा अलर्ट के मुताबिक प्रदेश भर में अगल दो दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिसके तहत 9 जुलाई के लिए मौसम विभाग ने पौड़ी और नैनीताल जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
बारिश से भारी बारिश का अनुमान
इसी के साथ ही 9 जुलाई के लिए प्रदेश के अन्य पर्वतीय और मैदानी जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट से ऑरेंज अलर्ट तक जारी किया है, इस दौरान प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों पर भूस्खलन का ख़तरा बहुत ज़्यादा होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी तैयारी कर दी है और भूस्खलन जैसी घटनाओं के संभावित खतरे को देखते हुए संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
सपा से बिगड़ रहे हैं ओम प्रकाश राजभर के रिश्ते? अखिलेश यादव और सुभासपा के इस फैसले से मिले संकेत
Ramnagar Accident News: उत्तराखंड के रामनगर में भीषण सड़क हादसा, नदी में गाड़ी गिरने से 9 की मौत