Uttarakhand School Closed: उत्तराखंड में लगातार मानसून का प्रकोप जारी है. रविवार (21 जुलाई) को बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. रेड अलर्ट के बाद प्रदेश के दो जिले, उधम सिंह नगर और नैनीताल में रविवार को कक्षा 12 तक के स्कूलों में सोमवार (22 जुलाई) को छुट्टी घोषित कर दी गई है. जिला प्रशासन ने बताया कि उत्तराखंड और नैनीताल में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे. इसके साथ आंगनबाड़ी केंद्र को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.


हल्द्वानी- नैनीताल जिले में भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए कल 22 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी किए. भारी बरसात को देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. मौसम विभाग ने उधम सिंह नगर और नैनीताल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. 


भारी बारिश की चेतावनी 


देहरादून मौसम विभाग के अनुसार, 21 और 22 जुलाई को जनपद उधम सिंह नगर और नैनीताल के अंतर्गत अनेक जगह भारी से भी बहुत भारी वर्षा होगी. कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए जा रहे बुलेटिन और एडवाइजरी में वर्तमान में जनपद अंतर्गत और पहाड़ी जनपदों में हो रही लगातार बारिश से नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. आपदा को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. 


आदेश का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई 


स्कूल बंद के आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना जरूरी है. यदि कोई स्कूल आदेश का पालन नहीं करता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. 


नदियां-नाले उफान पर 


उत्तराखंड में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. इस वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. प्रदेश को दो जिलों, उधम सिंह नगर और चमोली में पानी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदियां और नाले उफान पर हैं. ऐसे में जनपद के अलग-अलग इलाकों में जलभराव की घटनाएं सामने आए हैं. तो वहीं बारिश की और लैंडस्लाइड और जलभराव की वजह से सड़कें बंद हो रही हैं. इनमें के राज्य मार्ग तथा राष्ट्रीय मार्ग दोनों शामिल हैं


ये भी पढ़ें: 'चिराग पासवान-जयंत चौधरी सरकार से अपना समर्थन...', नेमप्लेट विवाद पर बोले कांग्रेस नेता अजय राय