Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बदला मौसम, केदारनाथ धाम के श्रद्धालुओं से की गई ये अपील
Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में पल-पल मौसम खराब होने से बारिश और वर्फबारी हो रही है जिसके लिए दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं से अपनी सुरक्षा व स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है.

Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बदला हुआ नजर आ रहा है. पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. प्रदेश के मौसम को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 28 और 29 अप्रैल को येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 28 अप्रैल को राज्य के पर्वतीय जनपदों वहीं 29 अप्रैल को पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा.
28 अप्रैल को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं दोपहर और शाम के समय गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके अलावा 29 अप्रैल को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि होने और झोंकेदार हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा चलने की संभावना मौसम विभाग में व्यक्त की है.
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए 30 अप्रैल और 1 मई को राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने, ओलावृष्टि होने और तेज बौछार के साथ झक्कड़, 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इसके अलावा उच्च हिमालई क्षेत्रों में हिमपात की भी संभावना है.
बागबानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है
मौसम विभाग का कहना है कि 30 और 1 मई को ओलावृष्टि से वृक्षारोपण बागबानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है उन्होंने आम लोगों से सुरक्षा की दृष्टि से एहतियात बरतने की भी अपील की है.
रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम में पल-पल मौसम खराब होने से बारिश और वर्फबारी हो रही है जिसके लिए उन्होंने दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं से अपनी सुरक्षा व स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की अपील की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

