Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से चेतावनी जारी की है. इस बार अलर्ट बारिश का जारी किया गया है. अगले 24 से 48 घंटे में भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि बर्फबारी का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ था. अब कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. अगले 24 से 48 घंटे में आसमान पर बादल मंडराने लगेंगे. बता दें कि बर्फबारी से उत्तराखंड के कई जिलों में तापमान गिर गया है.
बर्फबारी की भविष्यवाणी हुई सटीक
ठंड हवा चलने से लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. अब मैदानी इलाकों का भी पारा लुढ़कने की आशंका है. हालांकि मैदानी इलाकों में आज सुबह से बादल छाए हुए रहे. ऐसा लग रहा था मानो आसमान से बारिश की फुहार हो सकती है. कुछ इलाकों में धूप भी नदारद रही. वाहन चलानेवालों को सड़क पर निकलने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ा. धूप नहीं होने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी रही. मौसम विभाग का कहना है कि हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोहरा छाए रहने की उम्मीद है.
अब भारी बारिश का अलर्ज हुआ जारी
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी से अचानक ठंड बढ़ गई है. बर्फबारी ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. मौसम के बदले मिजाज से अब लोगों को दिन में भी ठिठुरन महसूस हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि कुमाऊं और गढ़वाल के जिलों में बारिश से मैदानी इलाकों का पारा लुढ़क सकता है. तापमान में गिरावट से सर्दी बढ़ना तय है. स्कूली बच्चों पर मौसम के बदले मिजाज का असर दिखने भी लगा है. बच्चों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं. ठंड को मात देने के लिए अलाव जलाने की जरूरत महसूस की जा रही है.