Chamoli Rain: चमोली में भारी बारिश ने मचाई तबाही, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आया मलबा, एक शख्स लापता
Uttarakhand Weather News: सरकारी इमारतों को बारिश और मलबे से नुकसान पहुंचा है. नगर पंचायत पीपलकोटी कार्यालय में पानी के साथ मलबा आ गया. तबाही का मंजर देख कर्मचारियों में डर पैदा हो गया.
Uttarakhand Weather News: चमोली (Chamoli) रविवार रात को आफत की बारिश बरसी. बारिश के साथ मलबे ने हालात को और बदतर कर दिया. लोगों की दुकानों और मकानों को नुकसान पहुंचा है. पीपलकोटि, छिनका, नन्द्रप्रयाग, जोशीमठ, हाथी पहाड़, बाजपुर छिनका, गुलाब कोटी बेला कूची, पागल नाला, टंगड़ी काली मंदिर, विष्णुप्रयाग बुरी तरह प्रभावित हुआ. कई वाहनों पर मलबे का ढेर लग गया. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने की वजह से गाड़ियों की आवाजही रोकने का फैसला लेना पड़ा. मायापुर बाजार में फिलहाल जनहानि नहीं हुई है. अलबत्ता पीपलकोटी में एक शख्स के लापता होने की सूचना है. रेस्क्यू टीम लापता शख्स की तलाश में लगी हुई है. मलबे में लापता शख्स को ढूंढा जा रहा है.
चमोली में बारिश के साथ मलबे ने मचाई तबाही
सरकारी इमारतों को बारिश और मलबे से नुकसान पहुंचा है. नगर पंचायत पीपलकोटी कार्यालय में पानी के साथ मलबा आ गया. तबाही का मंजर देख कर्मचारियों में डर पैदा हो गया. सफाई कर्मचारियों के पशु मलबे के साथ बह गए. उन्होंने मौके से भागकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली. चमोली तहसील के कोज पोथनी गांव में तीन गौशालाओं को नुकसान हुआ है. मलबे की चपेट में पशुओं के भी दबने की सूचना है.
मौसम विभाग की चेतावनी एक बार फिर सटीक
पीपलकोटी के पास पहाड़ी से मलबे का ढेर और बरसाती पानी अचानक आ गया. पानी और मलबे की वजह से सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. बता दें कि मौसम विभाग की चेतावनी उत्तराखंड में एक बार फिर से सटीक साबित हो रही है. लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड की कई सड़कें बंद हो चुकी हैं. कई लोगों के मलबे में दबने या बहने की आशंका जताई जा रही है. नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है. बरसाती नालों में गाड़ियों तक के बहने की खबर आ रही है.