Dehradun Building Collapses: ताश के पत्तों की तरह ढही देहरादून डिफेंस कॉलेज की इमारत, राहत कार्य में बारिश बनी बाधा
Uttarakhand Weather News: मूसलाधार बारिश से बिल्डिंग के नीचे की मिट्टी में कटाव हो रहा था. देखते-देखते दून डिफेंस कॉलेज की पूरी की पूरी इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई.
Dehradun Defence College Building Collapses: उत्तराखंड में आसमानी आफत कहर बरपा रही है. देहरादून के मालदेवता में लगातार हो रही बारिश से जलजमाव हो गया. पार्किंग में खड़ी गाड़ियां जलमग्न हो गईं. कई मकान और इमारतें पानी की चपेट में आ गए. जिंदगी बचाने के लिए लोगों को घर की छतों पर शरण लेना पड़ा. टिहरी स्थित दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई. मूसलाधार बारिश से बिल्डिंग के नीचे की मिट्टी में कटाव हो रहा था. देखते-देखते पूरी की पूरी इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई.
ताश के पत्तों की तरह ढही डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो आफत की भवायहता को दर्शाने के लिए काफी है. हादसा के बाद मौके पर मलबे का ढेर लग गया. बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ- एसडीआरएफ की टीम पहुंची हुई है. स्थानीय प्रशासन की टीम भी मलबा हटाने के काम जुटी है. लगातार हो रही बारिश से टीम को राहत बचाव कार्य में बाधा आ रही है. बिल्डिंग गिरने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. मौके पर जुटी भीड़ को पुलिस के जवान हटाने में लगे हैं.
बड़ा हादसा टलने से प्रशासन ने ली राहत की सांस
गनीमत है कि हादसा से पहले दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग और परिसर को खाली करा लिया गया था. वरना बड़ा हादसा होने की आशंका थी. बड़ा हादसा टलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली. परिसर में कॉलेज और होस्टल की इमारत थी. प्रशासन की तरफ से नदी किनारे बसे गांवों में लगातार मुनादी कराई जा रही है. बाढ़ की वजह से लोगों को मकान खाली करने का निर्देश दिया जा रहा है. लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. सरकारी इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. दून डिफेंस कॉलेज के पास बहने वाली नदी देर रात से उफान पर थी. प्रशासन ने कॉलेज को खाली करा दिया था. बिल्डिंग गिरने की घटना को स्थानीय लोगों ने आज सुबह मोबाइल में कैद कर लिया.