Uttarakhand Weather: उखीमठ में आफत की बारिश, बनातोली में नदी पर बना पुल जलमग्न, मदमहेश्वर धाम का कटा संपर्क
Uttarakhand Weather Update: यात्रा पड़ावों पर सैकड़ों यात्रियों के फंसने की सूचना से हड़कंप मच गया. नदी में पुल समाने के कारण मदमहेश्वर धाम का संपर्क गौंडार गांव से कट गया है.
Ukhimath Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश (Heavy Rain) ने जमकर कहर बरपाया है. नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है. कई जगह भूस्खलन (Landslide) होने से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. बारिश के साथ मलबा आने से जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई है. कई मार्गों पर मलबा हटाने तक आवाजाही रोकना पड़ा है. धार्मिक यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. उखीमठ के मदमहेश्वर घाटी की सीमांत ग्राम पंचायत गौंडार गांव का हाल बेहाल है. बनातोली में नदी पर बना पुल जलमग्न हो गया.
नदी में पुल समाने के कारण गांव का कटा संपर्क
नदी में पुल समाने के कारण मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों का संपर्क गौंडार गांव से कट गया है. मूसलाधार बारिश से पेड़ गिरने के कारण बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. बिजली के पोल टूट गए हैं और ट्रांसफार्मर गिर गए हैं. यात्रा पड़ावों पर सैकड़ों यात्रियों के फंसने की सूचना से हड़कंप मच गया. मौके पर रेस्क्यू टीम प्रशासन की तरफ से भेजी गई है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है.
मधु गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का बना खतरा
मधु गंगा का रौद्र रूप ग्रामीणों को डरा रहा है. जलस्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ की आशंका है. मधु गंगा नदी में जुगा पर बने पुल को भी खतरा पैदा हो गया है. मदमहेश्वर यात्रा के बनातोली पडाव में नदी का कटाव लगातार जारी है. नदी का कटाव होने से बनातोली यात्रा पडाव भी खतरे की जद में है. तहसील प्रशासन ने मदमहेश्वर यात्रा पड़ावों में फंसे तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है. तहसीलदार दीवान सिंह राणा ने बताया कि मदमहेश्वर घाटी में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. लोक निर्माण विभाग को बनातोली का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं.