Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में मानसून की सक्रियता एक बार फिर से बढ़ गई है. राज्य के कई इलाकों में छिटपुट बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. छह जिलों के लिए चेतावनी जारी कर अधिकारियों को अलर्ट मोड में कर दिया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र (Dehradun IMD) के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ में झमाझम भारी बारिश का येलो जारी किया गया है.


छह जिलों में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट


जिलाधिकारियों को चेतावनी जारी कर अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है. पिछले दिनों देखने में आया था कि कई बरसाती नालों में गाड़ियां फंसने से लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा था. इसलिए अधिकारियों को कहा गया है कि जिले में बने आपदा प्रबंधन केंद्रों पर 24 घंटे तैनाती की व्यवस्था सुनिश्चित करें. अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के भी आसार हैं. आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. लोगों को 20 सितंबर तक बारिश से राहत नहीं मिलनेवाली है.


जिलाधिकारियों को जारी की गई चेतावनी


जिलाधिकारियों को चेतावनी जारी कर कहा गया है कि नदी नालों पर नजर बनाए रखें. पिछले दिनों बारिश के भूस्खलन की घटनाएं सामने आई थीं. पहाड़ से गिरे मलबे और चट्टान गिरने के कारण कई सड़कें अभी भी बंद पड़ी हैं. लोगों को आवाजाही में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है. रास्तों से मलबे हटाने का काम जारी है. आवाजाही के लिए रास्ता साफ होने में समय लग रहा है. इस बीच एक बार फिर चार दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी होने से प्रशासन की मुसीबत बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग ने कहा कि छह जिलों में 17 सितंबर से 20 सितंबर तक भारी बारिश का दौर देखने को मिलेगा. 


Kushinagar News: रिश्वतखोरी की शिकायत पर CBI का पंजाब नेशनल बैंक में छापा, मैनेजर रंगे हाथों गिरफ्तार