Happy New Year 2024: उत्तराखंड में घने कोहरे के बीच नए साल का जश्न, सटीक साबित हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी
Uttarakhand Weather Today: नए साल पर उत्तराखंड के कई जिलों में कोहरे का बसेरा. कोहरे का प्रभाव देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार, उधम सिंह नगर में देखने को मिल रहा है.
![Happy New Year 2024: उत्तराखंड में घने कोहरे के बीच नए साल का जश्न, सटीक साबित हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी Uttarakhand Weather IMD forecast proved to be accurate on first day of New Year 2024 ANN Happy New Year 2024: उत्तराखंड में घने कोहरे के बीच नए साल का जश्न, सटीक साबित हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/01/0e49ef19efe10d585f34d057b6735b4f1704104529863211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy New Year 2024: उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी एक बार फिर सटीक साबित हुई. नए साल के पहले दिन सोमवार को कई जिले कोहरे की चादर में लिपटे रहे. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने नए साल पर देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार, उधम सिंह नगर के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया था. सोमवार की सुबह-सुबह ठंडी हवाएं चलने से अचानक मौसम बदल गया. आसमान में घने कोहरे छा गए. कोहरे की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी कम हो गई. लोगों को गाड़ी चलाने में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा.
घने कोहरे के बीच नए साल का स्वागत
सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई दीं. नए साल की पूर्व संध्या पर भी मौसम सर्द हो गया. देर रात तक ठंडी हवाएं चलती रहीं. कंपकंपी के बीच लोगों ने नए साल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया. मौसम विभाग की रिपोर्ट में नए साल पर बर्फबारी का भी अनुमान लगाया गया था. नए साल का जश्न मनाने आए पर्यटकों को मायूस होना पड़ा. बर्फबारी नहीं होने से पर्यटकों को नए साल का जश्न थोड़ा फीका लगा. आनेवाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है.
तापमान गिरने से बढ़ा सर्दी का सितम
दिन और रात के तापमान में एक दो डिग्री सेल्सियस की कमी भी आ सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि आनेवाले दिनों में बारिश होने से ठंड और सताएगी. नए साल पर देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरे की वजह से ठंड भी बढ़ गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मैदानी इलाकों में तीन जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा. नए साल पर कोहरे के कारण यातायात प्रभावित हुआ है. सड़क पर निकले लोगों को सामने की गाड़ी नजर नहीं आ रही थी. गाड़ियां रेंग-रेंग कर चलती रहीं. रविवार को भी ज्यादातर जगहों पर घना कोहरा छाया था.
Gorakhpur News: रोडवेज बस चालकों ने किया चक्का जाम, नए कानून को वापस लेने की मांग, यात्री हुए परेशान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)