Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड घूमने जाने वालों पर्यटकों के लिए अहम खबर है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग का येलो अलर्ट 5 अगस्त तक के लिए है. उत्तराखंड के कई जिलों में कल रात से लगातार बारिश हो रही है. अगले तीन दिन और लोगों को बारिश से निजात मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से सावधान रहने को कहा है. देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश की संभावना है.


उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी


पांच अगस्त तक के लिए प्रदेशभर में बारिश का येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा. प्रदेशभर में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन पर बुरा असर डाला है. सड़कों पर मलबा आने से 10 स्टेट हाईवे समेत 167 मार्ग को बंद करना पड़ा है. उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता दीपक यादव ने बताया कि एक दिन पहले तक 151 सड़कें बंद थीं. कुल मिलाकर प्रदेश की 219 बंद सड़कों में से देर शाम तक 52 को खोल दिया गया था. बंद सड़कों में 75 ग्रामीण और 73 पीएमजीएसवाई शामिल हैं.


5 अगस्त तक लोगों को नहीं मिलेगी राहत


लोक निर्माण विभाग दावा कर रहा है कि जल्द सभी सड़कों को सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा. विभाग की तरफ से सड़कों को साफ करने का प्रयास लगातार जारी है. जेसीबी की मदद से सड़कों पर आए मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है. बता दें कि मौसम विभाग की अब तक की चेतावनी काफी हद तक सटीक साबित हुई है. रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों का जीवन बेहाल हो गया है. आज भी मौसम विभाग ने झमाझम बारिश का अनुमान लगाया है. पांच अगस्त तक मौसम में बदलाव के आसार नहीं हैं.


Uttarakhand News: नैनीताल के होटल से संदिग्ध परिस्थिति में महिला पर्यटक का शव बरामद, पुलिस को है पति की तलाश