Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड मौसम विभाग केंद्र देहरदून की और से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार बृहस्पतिवार को देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर एवं चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है, कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. 


वहीं देहरादून में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी जताई गई है वहीं कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश भी हो सकती है इसको लेकर भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग देहरादून की ओर से जारी अनुमान में आज देहरादून में धूप छाई रहने से उमस बढ़ने की संभावना जताई गई है, इस दौरान अधिकतम तापमान 35.2 एवं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है जबकि पंतनगर में अधिकतम तापमान 35.1 मुक्तेश्वर में 25 और न्यू टिहरी में 27.4 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.


वहीं उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश से बंद पड़ी सड़कों को खाली करने का काम किया जा रहा है. लोक निर्माण विभाग की बुधवार को 79 सड़के बंद हो गई थी, बीते मंगलवार भी 126 सड़कें बंद हो गई थीं. लोक निर्माण विभाग का कहना है कि दोनों दिन में कुल 205 सड़कें बंद हुई थीं लेकिन राहत की बात यह है कि बुधवार को 84 सड़कें खोलने में पीडब्ल्यूडी कामयाब रहा.


इसके साथ ही बाकी बची 121 सड़कों में 5 राज्य मार्ग, 6 मुख्य जिला मार्ग, 4 अन्य जिला मार्ग और 106 ग्रामीण मार्ग हैं. इन सभी बंद रास्तों को खोलने के लिए राज्य राजमार्गों पर 5 मशीनें, मुख्य जिला मार्गों पर 6 मशीनें और अन्य जिला मार्गों पर 4 मशीनें व ग्रामीण मार्गों पर 87 मशीनें काम कर रही हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि ये सड़कें आज शाम या कल सुबह तक खुल सकती हैं, इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है. 


Allahabad High Court: इस्लाम धर्म नहीं अपनाने पर हत्या के आरोपी को हाईकोर्ट ने नहीं दी राहत, दूसरी जमानत अर्जी भी खारिज