Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में इस बार मौसम का मिजाज बदलने का नाम नहीं ले रहा है. मूसलाधार बारिश का दौर अभी भी जारी है. बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आई. पहाड़ों से गिरे मलबों ने कई मार्ग को बंद कर दिया है. लोक निर्माण विभाग बंद पड़ी सड़कों को खोलने के काम में जुटा है. रास्तों से मलबे, पत्थर और चट्टानों को हटाने का काम लगातार किया जा रहा है. लोक निर्माण विभाग की तमाम कवायद के बावजूद अभी भी करीब 100 सड़कें बंद हैं.


बारिश के कारण भूस्खलन से रास्ते बंद


सड़क बंद होने का खामियाजा ड्राइवरों और मुसाफिरों को भुगतना पड़ रहा है. लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से बार- बार लैंडस्लाइड हो रहा है. रास्तों से मलबों को हटाकर बंद पड़ी सड़कों को खोलने का काम लगातार जारी है. लेकिन बारिश के कारण थोड़ी दिक्क्त आ रही है. उन्होंने बताया कि सड़कें बंद होने से यात्रा पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है. लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज पांडे का कहना है कि ऑल वेदर रोड बनने के कारण यात्रा लगातार जारी है.


मलबा हटाने के काम में जुटा विभाग


कभी-कभी जाम लगने से एक दिन के लिए यात्रा जरूर रोकी गई है लेकिन जाम हटने के बाद यात्रा लगातार जारी है. बरसात के कारण शहरी क्षेत्रों की सड़कों में गड्ढों की वजह से भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. लोक निर्माण विभाग सड़कों के गड्ढों को भरने का काम कर रहा है. इस बार बारिश के कारण सड़कों को ज्यादा नुकसान हुआ है. लोक निर्माण विभाग के सचिव ने बताया कि जनता को राहत दिलाने के प्रयास में कर्मचारी जुटे हैं. ज्यादा टूटी सड़कों का एस्टीमेट बनाया जा रहा है. उम्मीद है 15 सितंबर के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने का काम शुरू किया जा सकेगा. 


Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में फिर से बारिश की चेतावनी जारी, धामी सरकार ने सभी DM को किया अलर्ट