Uttarakhand Rains: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया. कुदरत की तबाही से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, तेज बारिश में कई मकान ढह गए तो कई इलाकों का संपर्क टूट गया है. भुस्खलन के कारण सड़कें और हाइवे बंद पड़े हैं. बीती शाम नैनीताल से संपर्क बहाल कर दिया गया. हालांकि तीन दिन तक कहर बरपाने के बाद अब राहत की खबर है.
मौसम विभाग की माने तो आज से उत्तराखंड में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग ने अगले 10 दिनों तक कोई अलर्ट भी जारी नहीं किया है. आज से मौसम साफ रहने के अनुमान के बाद शासन और प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
नैनीताल में 28 की मौत
डीआईजी निलेश आनंद भारने ने बताया कि कुमाऊं क्षेत्र में मरने वालों की संख्या 42 से अधिक हो गई है. 42 मौतों में से 28 लोग नैनीताल जिले में मारे गए हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 6-6 लोगों की मौत अल्मोड़ा और चंपावत जिलों में, एक-एक की मौत पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिले में हुई है.
यूपी के कई शहरों में अलर्ट
वही, उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद यूपी के कई शहरों में प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के पानी के तेज प्रवाह के बाद कई शहरों में खासकर मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद में चेतावनी जारी की गई है. बरेली, रामपुर और बिजनौर में कई जगह बाढ़ जैसे हालातों की खबर भी आई है. चेतावनी को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है.
ये भी पढ़ें: