Nainital News: नैनीताल के परेवा में बादल फटा, घरों में घुसा मलबा और पानी, लोगों ने लगाई प्रशासन से मदद की गुहार
Uttarakhand Weather News: पिछले कई घंटों से लगातार हो रही बारिश ने बरसाती नालों में सैलाब ला दिया है. फिलहाल प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है. लोगों की मदद के लिए टीमें रवाना की गई हैं.
Uttarakhand Cloudburst: नैनीताल (Nainita) जिले के कोटाबाग स्थित परेवा गांव में बादल फटने से तबाही मच गई. पानी के साथ मलबे की चपेट में कई गौशाला बह गई. किसानों की फसल को भी नुकसान हुआ. धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग दहशत में आ गए. घरों में पानी घुसने के बाद ग्रामीण पलायन करने लगे. कई परिवारों का आशियाना प्राइमरी स्कूल बना है. स्थानीय लोगों ने वीडियो जारी कर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने घरों में फंसे लोगों का जल्द से जल्द रेस्क्यू किए जाने की मांग की.
बादल फटने से मची तबाही
उनका कहना है कि देर रात लगातार तक बारिश के लगातार होने से गांव में कोई भी सुरक्षित नहीं बचेगा. पिछले कई घंटों से लगातार हो रही बारिश ने बरसाती नालों में सैलाब ला दिया है. फिलहाल प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है. लोगों की मदद करने के लिए कई टीमें आपदाग्रस्त इलाकों में रवाना की गई हैं. ग्रामीणों का कहना है सैलाब फसलों के साथ मवेशियों को भी बहा ले गया है. गांव की की एक इमारत पानी की चपेट में आ गई है. बरसाती नदी में अचानक से उफान आ गया.
जनहानि की नहीं है सूचना
पानी की लहरों में ग्रामीणों को समझने का मौका नहीं मिल पाया. देखते-देखते सैलाब गौशाला के मवेशियों को भी निगल गया. फिलहाल अभी किसी तरह की जनहानि की बड़ी सूचना नहीं है. प्रशासन की टीम को आपदाग्रस्त इलाके तक पहुंचने में दुश्वारी आ रही है. गांव तक जाने वाली सड़क पर मलबे का ढेर लग गया है. ग्रामीणों तक मदद पहुंचाना प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. सड़क से मलबे का ढेर हटाने की कवायद की जा रही है. रास्ता साफ होने के बाद ग्रामीणों को राहत सामग्री मिलना संभव हो पाएगा.