Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी एक बार फिर से जारी हुई है. मौसम लगातार शुष्क होता जा रहा है बारिश पड़ने के आसार कम दिखाई दे रहे हैं. शुष्क मौसम के बीच कड़ाके की ठंड जारी है. पर्वतीय क्षेत्रों में पाला गिरने से सुबह-शाम हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. वहीं, मैदानी क्षेत्र कोहरे की मार से बेहाल हैं खासकर हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है.


मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी सोमवार को भी मैदानी क्षेत्रों में कोहरा दुश्वारियां बढ़ा सकता है हालांकि, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के आगामी 25 जनवरी तक उत्तराखंड पहुंचने की उम्मीद है जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छा सकते हैं इसके बाद प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से कम बना रह सकता है,


'हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के तापमान में गिरावट'
उत्तराखंड में मौसम विभाग के अनुसार देहरादून का तापमान सामान्य के करीब है जबकि हरिद्वार और उधम सिंह नगर में तापमान लगातार गिरा है, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है जिससे शीत दिवस की स्थिति है उधर, पर्वतीय क्षेत्रों में चटख धूप से दिन में राहत देखने को मिल रही है.


मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 
उत्तराखंड मौसम विभाग केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून में हल्का मध्य कोहरा छाया रहेगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में मौसम में 1 से 2 डिग्री बढ़ाने की संभावना है लेकिन ज्यादातर तापमान में कमी बनी रहेगी उत्तराखंड सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था की जाए और बेघर के लिए रात्रि विश्राम के लिए व्यवस्था की जाए. इसको लेकर प्रदेश के तमाम नगर निगम और नगर निकाय काम कर रहे है प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ने से और बारिश के न होने से किसानों को भी काफी नुकसान हो रहा है.


ये भी पढ़ें: Ramlala Pran Pratishtha: आज अयोध्या में क्या-क्या होगा, जानिए पूरे दिन भर चलने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी