Char Dham Yatra 2024: चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को IMD की सलाह, कहा- 'पूरी तैयारी के साथ जाएं'
Char Dam Yatra News: मौसम विभाग के अनुसार चार धाम यात्रा पर पड़ने वाले की पड़ाव पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इसलिए चार धाम पर यात्रा करने आ रहे श्रद्धालुओं को मौसम विभाग ने सलाह दी है.
![Char Dham Yatra 2024: चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को IMD की सलाह, कहा- 'पूरी तैयारी के साथ जाएं' Uttarakhand Weather News IMD advice to Devotees coming on Char Dham Yatra ann Char Dham Yatra 2024: चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को IMD की सलाह, कहा- 'पूरी तैयारी के साथ जाएं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/ea87422d628041d3216d6d6fae440eac1716373074988664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Char Dham Yatra Devotees News: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा चल रही है, जहां मैदानी क्षेत्रों में पारा थोड़ा गरम है. वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान कम है. इसके लिए चार धाम पर यात्रा करने आ रहे श्रद्धालुओं को मौसम विभाग ने सलाह दी है. उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को सलाह देते हुए कहा है की मौसम विभाग की चेतावनी देख कर ही यात्रा करे यात्री.
उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि चार धाम यात्रा पर जा रहे लोगों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि वहां मौसम ठंडा है और हल्की हल्की बारिश भी होती रहती है और ओलावृष्टि भी देखने को मिलती है, इसलिए यात्रियों को पूरी तैयारी से जाने की जरूरत है. वहीं उन्होंने आने वाले कुछ दिनों तक उत्तराखंड में मौसम को सामान्य रहेगा ये भी बताया है.
मौसम विभाग ने दी खास सलाह
उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं, तो वही मैदानी इलाकों में अभी भी मौसम शुष्क रहने वाला है मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने के आसार हैं. जब की चार धाम यात्रा में पड़ने वाले पड़ावों पर हल्की बारिश की संभावना है, इसलिए आगर चार धाम के लिए यात्री आ रहे हैं तो पूरी तैयारी के साथ चार धाम यात्रा के लिए आय क्योंकि बारिश और ठंड से यात्रा के दौरान परेशानी हो सकती है. पूरी तैयारी के साथ आना सही रहेगा.
उत्तराखंड मौसम विभाग ने चार धाम यात्रा पर आने वाले तमाम यात्रियों को सावधानी के साथ यात्रा करने के लिए कहा है. मौसम विभाग के अनुसार चार धाम यात्रा पर पड़ने वाले की पड़ाव पर हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे ठंड बढ़ सकती है. इसलिए यात्रा करने वाले यात्रियों को पूरी तैयारी के साथ आने के लिए कहा गया है. फिलहाल उत्तराखंड में मौसम सामान्य बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: पुलिस एक्शन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे अब्बास अंसारी, HC ने यूपी सरकार से मांगा जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)