Uttarakhand Weather Update: देहरादून में बीते कई दिनों से हो रही बारिश के सिलसिले पर रविवार (29 सितंबर) को ब्रेक लगा गया, जिसके बाद यहां तापमान में वृद्धि देखी गई. दिन के समय यहां पर लोग गर्मी से बेहाल दिखाई पड़े. उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बीते कई दिनों से हो रही बारिश रुकने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.


हालांकि बारिश रुकने मौसम साफ हो गया. तेज धूप के बाद तापमान में आए उछाल ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है, लेकिन प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में आज हल्की बारिश हो सकती है.  


गर्मी से लोगों का हाल बेहाल 
इससे पहले रविवार को बारिश के थमते ही दून और आसपास के क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. दून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक यानी 32.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री की वृद्धि के साथ 23.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इससे दिन के समय गर्मी लोग गर्मी से परेशान नजर आए. 


बारिश को लेकर बड़ी अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मौसम के बदलते पैटर्न के चलते तापमान में इस तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि आज यानी सोमवार (30 सितंबर) पर्वतीय जिलों और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.


मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, इस दौरान उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है.  


अक्टूबर में साफ रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तराखंड में मौसम साफ रहने की संभावना है. अक्टूबर में राज्यभर में चटक धूप खिलने से तापमान में और वृद्धि हो सकती है. मैदान से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 


जिससे लोगों को दिन के समय गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. खासकर मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है, जिससे शुष्क मौसम का प्रभाव महसूस किया जाएगा.


गर्मी से रहें सावधान
तापमान में हो रही वृद्धि के मद्देनजर, विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि वह धूप में बाहर निकलते समय सावधान रहें. गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पियें और हल्के और सूती कपड़े पहनें. साथ ही धूप से बचने के लिए सिर ढकने और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. 


जलवायु परिवर्तन का असर
उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में तापमान हो रहे वृद्धि का असर देखा जा सकता है. जहां एक ओर पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में थोड़ी वृद्धि महसूस की जा रही है, दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में इसका असर ज्यादा है. 


आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने से तापमान में और वृद्धि हो सकती है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह मौसमी बदलाव जलवायु परिवर्तन का एक हिस्सा है, जिससे सालभर मौसम में अनियमितता देखने को मिल रही है. 


अक्टूबर में गर्मी की प्रकोप
प्रदेश में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी के बीच राहत वाली खबर भी है. यहां अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे पर्वतीय और मैदानी इलाकों में थोड़ी राहत मिल सकती है. लेकिन दीर्घकालिक तौर पर अक्टूबर महीने में अधिकतर समय मौसम शुष्क और गर्म रहने की संभावना है.


ये भी पढ़ें: 'दिल्ली में उनकी सरकार तिहाड़ जेल...' हरियाणा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के वादे पर कीर्ति वर्धन सिंह का तंज