Uttarakhand Weather: तेज बारिश के बाद देहरादून में सुहावना हुआ मौसम, पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना
Dehradun Rain: उत्तराखंड के देहरादून में बुधवार को मूसलाधार बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार 13 जुलाई को देहरादून समेत पांच जिलों में भारी वर्षा होने की पूरी संभावना है.
Rain In Dehradun: उत्तराखंड (Uttarakhand) इस वक्त बारिश का दौर जारी है. वहीं देहरादून (Dehradun) में बुधवार को शहर में हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि बारिश से शहर के इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
देहरादून में हुई तेज बारिश
देहरादून में बुधवार को सुबग से बादल छाए हुए थे. जिसके बाद दोपहर में मूसलाधार बारिश हुई. शहर के घंटाघर और चकराता रोड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें झमाझम बारिश होते हुए दिखाई दे रही हैं. वहीं देहरादून के अलावा हरिद्वार और रुड़की में भी तेज बारिश हुई. मूसलाधार बारिश की वजह से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाबरकोट में मलबा और पत्थर आने से रास्ता बंद हो गया. जिसे बाद में मलबा हटाकर खोला गया.
पांच जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो, आज यानी बुधवार को देहरादून समेत पांच जिलों में भारी वर्षा होने की पूरी संभावना है. इसके अलावा बाकी जगहों पर हल्की बारिश के अनुमान है. वहीं बीते मंगलवार को टिहरी में भारी बारिश के चलते के बूढ़ाकेदार के पास बाल गंगा नदी उफान पर आ गई. नदी के तेज बहाव से कोटी-अंगुडा-झाला-पिन्सवाड़ मार्ग का कुछ हिस्सा भी बह गया.
संवेदनशील क्षेत्रों में टीमें तैनात
राज्य आपदा परिचालन केंद्र के हवाले से कमांडेंट सुदेश कुमार दराल ने बताया कि प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान किसी भी आपदा से निपटने के लिए अति संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में छह टीमों को लगाया है. यह टीमें अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और आरआरसी झाझरा (देहरादून) में समस्त साजो सामान के साथ तैनात रहेंगी.