Uttarakhand Weather Update: पहाड़ों में मॉनसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है. बारिश का सबसे बुरा असर केदारनाथ धाम की यात्रा पर पड़ रहा है. आज सुबह आठ बजे बारिश के कारण यात्रा को रोकना पड़ा. करीब 3 घंटे तक बारिश का दौर चला. बारिश को देखते हुए सोनप्रयाग और गौरीकुंड में बैरियर लगाए गए. हजारों यात्रियों को केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाने से रोका गया. तीर्थयात्री मौसम साफ होने का इंतजार करते नजर आए. करीब तीन घंटे तक तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रुकना पड़ा. 11 बजे के बाद बारिश रुकने से तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली.


पहाड़ों में आफत बनी मॉनसून की बारिश


मौसम साफ होने के बाद सीमित संख्या में तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम रवाना किया गया. करीब 6 हजार श्रद्धालु गौरीकुंड और सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए. दूसरी तरफ केदारनाथ धाम में भी बारिश का दौर जारी है. दो दिनों से लगातार हो रही बारिश भक्तों के उत्साह को कम नहीं कर पाई. पानी में भीगकर भक्त बाबा केदार का दर्शन करने के लाइन में लगे हैं. बारिश को देखते हुए केदारनाथ प्रशासन अलर्ट मोड में है. प्रशासन यात्रियों से मौसम साफ होने के बाद यात्रा करने की अपील कर रहा है.


मॉनसून सीजन को देखते हुए प्रशासन अलर्ट


डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों में बारिश हो रही है. बारिश के कारण यात्रा पर भी बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यात्रा पड़ावों में मौसम ज्यादा खराब होने पर तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोका जा रहा है. केदारनाथ धाम से आने वाले तीर्थयात्रियों को जवानों की सुरक्षा के बीच नीचे लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मॉनसून सीजन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. अब तक बाबा केदार के धाम में 10 लाख 95 हजार श्रद्धालु पहुंचकर मत्था टेक चुके हैं. 


Kanpur News: 'मुर्गा बना दूंगा और उठक बैठक भी कराऊंगा', निगम अधिकारियों पर क्यों भड़के BJP विधायक महेश त्रिवेदी?