(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में रेड अलर्ट के बीच कई इलाकों में भारी बारिश, अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम विज्ञान विभाग ने 24 से 27 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके मद्देनजर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं
Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में प्री-मानसून शावर तेज हो गए हैं. शनिवार से सोमवार तक प्रदेश में मौसम को लेकर रेड अलर्ट है. शनिवार को प्रदेश में गरज-चमक के साथ कई स्थानों पर तीव्र बौछार और झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है. देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी वर्षा हो सकती है. साथ ही कहीं-कहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं.
भारी बारिश की आशंका के देखते हुए लोगों को संबंधित जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून उड़ीसा, बंगाल व झारखंड पहुंच चुका है. अगले दो-तीन दिन में मानसून के छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पहुंचने की संभावना है.
भारी बारिश का रेड अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम विज्ञान विभाग ने 24 से 27 जून तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके मद्देनजर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत सभी लाइन विभागों के अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट रहेंगे. इस दौरान कोई भी कर्मचारी और अधिकारी अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के संयुक्त सचिव व ड्यूटी ऑफिसर विक्रम सिंह यादव की ओर से जारी दिशा-निदेशों के अनुसार, राज्य में अगले चार दिनों में कहीं- कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बौछारें पड़ने के साथ भारी बारिश हो सकती है.
सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया
राज्य में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं. इसके लिए सभी लाइन विभागों के अधिकारी कर्मचारी इस दौरान विशेष एहतियात बरतेंगे. आईआरएस प्रणाली के नामित सभी अधिकारी एवं विभागी नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे. किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने पर संबंधित विभाग तुरंत उसे खोलने की कार्रवाई करेंगे. सभी राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे. विद्यालयों में भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
भारी बारिश की वजह से आपदा की आशंका को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. ये नंबर हैं- 0135-2710335, 0135-2664314, 0135-2664315, 0135-2664316, 0135-2710334, 0135-2664317, 1070, 8218867005, 9058441404. आप इन नंबरों पर कॉल करके सहायता ले सकते हैं
ये भी पढे़ं- Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, घर से निकलने के पहले जान लें अपडेट