Uttarakhand Heavy Rain Red Alert: उत्तराखंड में मानसून की एंट्री के साथ ही भारी बारिश का दौर जारी है. जिससे राज्य में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आलम ये है कि जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं जिससे लगातार भूस्खलन हो रहा है. कई शहरों और गांवों को जोड़ने वाले मार्ग बंद हो गए हैं और नदी-नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश भर में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का रेड और ऑरेंड अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते सात जनपदों में सभी स्कूलों को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
मौसम विज्ञान की मानें तो उत्तराखंड में मानसूनी बारिश की आफत फिलहाल कम नहीं होने का नाम नहीं लेगी. प्रदेशभर में आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिसे लेकर प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है. इसके साथ ही 7 जिलों देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर में कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. संबंधित जिलों के जिलाधिकारी की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं.
सात जिलों में स्कूल बंद रखने के निर्देश
उत्तरकाशी, देहरादून और पिथौरागढ़ में एक दिन 10 जुलाई, ऊधमसिंह नगर में दो दिन 10-11 जुलाई, अल्मोड़ा व बागेश्वर में तीन दिन 10 से 12 जुलाई और नैनीताल में 10 से 13 जुलाई तक चार दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है. इसके साथ ही सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में सोमवार को भी कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने 10 से 13 जुलाई तक प्रदेशभर के सभी जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश की तेज बौछार के साथ बिजली चमकने और तेज गर्जन की आशंका है. मौसम विभाग ने हिदायत देते हुए बारिश के दौरान पक्के घरों में रहने को कहा है. खुले स्थान पर मवेशियों और वाहनों को रखने से बचने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed News: अतीक और अशरफ हत्याकांड की चार्जशीट तैयार! SIT की जांच में सामने आई ये बात