Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी समेत 6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
Weather Today in Uttarakhand: उत्तराखंड में आज छह जिलों में भारी बारिश होने से नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई गई है. अगले 3 दिन राज्य में मौसम खराब रहने वाला है.
Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम विभाग (IMD) ने भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 6 जिलों में भारी वर्षा हो सकती है इसको लेकर रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है. मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया, जबकि अन्य जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. कई इलाकों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ बौछार वाली बारिश होने के आसार बताए है.
उत्तराखंड में आज छह जिलों में भारी बारिश होने से नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन उत्तराखंड में मौसम खराब रहने वाला है. आज जिस तरह से रेड अलर्ट जारी किया गया है, उसके बाद से सरकार ने भी अपनी कमर कस ली है और सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं, इसके साथ प्रदेश में आने वाले यात्रियों के लिए भी एडवायजरी जारी की गई है. प्रशास ने अपील की है कि जो लोग भी इन दिनों चारधाम यात्रा या फिर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो वो पहले मौसम का अपडेट जरुर ले लें.
बारिश ने मचाई उत्तराखंड में तबाही
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. बारिश ने प्रदेशभर में आफत मचाई हुई है. अब तक दिन दर्जन के आसपास लोगों की मौत हो चुकी है तो कई घर तबाह हो चुके हैं. लोगों के घरों में अभी भी पानी भरा हुआ है. लगातार हो रही बारिश सरकार के लिए भी सर दर्द बनी हुई है. पूरे प्रदेश में के दर्जन सके बंद पड़ी है इसी बीच एक बार फिर से मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर सरकार के माथे पर शिकन ला दी है. सीएम धामी ने भी प्रदेश में आने वाले यात्रियों से अपील की है कि आप जहां भी जा रहे हैं वहां पहले मौसम की जानकारी अवश्य ले लें.