Uttarakhand Weather Update: देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, IMD की चेतावनी के बाद सीएम धामी ने की ये अपील
उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने देहरादून समेत सात जिलों में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है. इस चेतावनी के बाद सीएम ने भी लोगों से अपील की है.
Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने राज्य में एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है. विभाग ने राज्य में 19 और 20 जुलाई को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है. इस अलर्ट के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने सभी जिलाधिकारियों अलर्ट के दौरान सतर्क और सचेत रहने के लिए कहा है.
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य के सभी 13 जिलों में बारिश की संभावना है. लेकिन राज्य के सात जिलों में 19 और 20 जुलाई को बहुत भारी बारिश होगी. इसको लेकर विभाग के ओर से चेतावनी भी जारी की गई है. विभाग की माने तो अगले चार दिन उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है.
चेतावनी के बाद सीएम की अपील
राज्य की राजधानी देहरादून के अलावा टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में काफी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है. वहीं बीते कुछ दिनों से राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा और उसकी सहायक नदियां उफान पर आ गई हैं.
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों कों तैनात रहने के निर्देश दिए हैं. वहीं सीएम ने आपदा की स्थिति में कम से कम रेस्पोंस टाईम में बचाव और राहत कार्य शुरू करने की भी बात कही है. सीएम ने लोगों से नदियों और बरसाती नालों की तरफ न जाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-
UP में 11 अगस्त के बाद विधानपरिषद में और मजबूत होगी BJP! दो और सीटों पर जीत तय