Snowfall in Uttarakhand: उत्तराखंड में सोमवार को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया. गंगोत्री और बद्रीनाथ धाम में बारिश के साथ बर्फबारी हुई. बर्फ की सफेद चादरों ने वादियों को ढंक लिया. बद्रीनाथ धाम में रविवार से बर्फबारी का दौर जारी है. बारिश के साथ हुई बर्फबारी से तापमान गिर गया. मैदानी इलाकों में भी असर देखा गया. लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल के लिए चेतावनी जारी की थी.


उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज


मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने 2500 मीटर से 3500 मीटर की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया था. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 18 से 20 फरवरी तक उत्तराखंड के मौसम में परिवर्तन दिखाई देगा. मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई थी. मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 18 से 20 फरवरी तक बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है. गंगोत्री और बद्रीनाथ धाम समेत वादियों में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है बद्रीनाथ धाम में आसमान से बर्फ के फाहें गिर रहे हैं. 






गंगोत्री और बद्रीनाथ धाम में बर्फ की बारिश


साल की तीसरी बर्फबारी से श्रद्धालुओं और पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. फरवरी की शुरुआत में साल की पहली और पांच फरवरी को दूसरी बारिश के साथ बर्फबारी हुई थी. रविवार को तीसरी बार की बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों में भी खुशी की लहर है. माना जा रहा है कि बर्फबारी से पर्यटन का कारोबार अच्छा हो सकता है. सैलानी बड़ी संख्या में बर्फबारी का लुत्फ उठाने उत्तराखंड का दौरा कर सकते हैं. बद्रीनाथ धाम में बर्फ की मोटी चादरें जमा हो गई हैं. कारोबारियों को बर्फबारी से काफी उम्मीदें लगी हुई थीं. 


Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव ने गाजीपुर से बीएसपी सांसद को दिया टिकट, मायावती भी जता चुकी हैं भरोसा