Uttarakhand Weather Update 03 August 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) में बुधवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम केंद्र देहरादून (Mausam Kendra Dehradun) के मुताबिक उत्तराखंड के कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा देहरादून, उधम सिंह नगर, पौड़ी, टिहरी में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है.


वहीं गुरुवार को भी उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 5 अगस्त को नैनीनात, चंपावत, बागेश्वर और देहरादून में, जबकि 6 अगस्त को कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट है. मौसम विभाग ने 7 अगस्त के लिए कोई अलर्ट अभी जारी नहीं किया है.


ये भी पढ़ें- Uttarakhand के कॉलेजों में एडमिशन की डेट बढ़ाने की मांग कर रहे छात्र, CBSE के लेट नतीजे से नहीं हुआ है दाखिला


भूस्खलन की भी आशंका


दूसरी तरफ बारिश की वजह से संवेदनशील स्थानों पर मध्यम से बड़े भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों, राजमार्गों में अवरोध और कटाव होने का अनुमान है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर नालों और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी, साथ ही निचले इलाकों में जलजमाव होने की संभावना है. इस बीच राज्य के कई प्रमुख नदियों में जलस्तर बढ़ा गया है और खतरे के निशान के ऊपर या आस-पास पहुंच गया है.


ये भी पढ़ें- Rudraprayag Rain: बारिश से आफत, बिजली-पानी की सप्लाई ठप, जिला मुख्यालय से कटा कई गांवों का संपर्क