Uttarakhand Weather Update Today 20 July 2022: उत्तराखंड (Uttarakhand) के कई जिलों में बुधवार से भारी बारिश की संभावना है, जिसे दिखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम केंद्र देहरादून (Mausam Kendra Dehradun) के मुताबिक बुधवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ ही, कहीं कहीं अत्यंत भारी बारिश होने के आसार हैं. ऐसे में रेड अलर्ट जारी किया गया है.


वहीं उत्तराखंड के दूसरे जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. साथ ही मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में 21 से 23 जुलाई तक मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस बीच उधम सिंह नगर में भारी बारिश को देखते हुए बुधवार को स्कूल बंद रहेंगे. डीएम युगल किशोर पंत के आदेश के मुताबिक कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा मदरसों और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखा जाएगा.


ये भी पढ़ें- Champawat: नाले में स्कूल बस के बह जाने के बाद टनकपुर-पूर्णागिरी मार्ग तीन दिनों के लिए बंद, बीच रास्ते में फंसे श्रद्धालु


दूसरी तरफ पौड़ी में बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए यहां भी जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक के सरकारी, गैरसरकारी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा गया है. इसके अलावा जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सभी तहसील समेत पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ टीम को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये हैं. वहीं जिले के लोक निर्माण को बारिश के कारण बाधित होने वाली सड़कों को जल्द से जल्द खुलवाने के भी निर्देश दिए गए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें- Flood In India: पहाड़ से मैदान तक आसमानी आफत के आगे बेबस लोग, किन्नौर में फिर फटा बादल, देहरादून में आज बंद रहेंगे स्कूल